जब आप शिद्दत से अपनी मातृमूमि की सेवा करते हो, तो फिर ऐसे में आपका अजन्मा बच्चा भी आपकी प्राथमिकता नहीं रह जाता है. संगीत के बाज़ार में हलचल मचा देनेवाले नये सिंगल 'गुज़ारा' भी देश को सर्वोपरि मानने की ऐसी एक बानगी पेश करता है.
इस गीत को बेहद दिलकश अंदाज़ में गाया है वरुण भारती ने, इसे लाजवाब गीत और संगीत से करण शर्मा ने सजाया है. इस वीडियो में अपने अभिनय के ज़रिये देशभक्ति की उम्दा मिसाल पेश की है रायो एस. भकिरता और अर्लिन उपासना ने. टी. सीरीज़ द्वारा जारी किये गये इस गाने के वीडिया को जैक म्यूज़िक द्वारा निर्देशित किया गया है. 'गुज़ारा' एक ऐसा गीना है, जो यकीनन आपके दिलों को छू जाएगा.
इस गाने की ख़ासियत को महसूस करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर इस गाने को देखें और सुनें:
https://youtu.be/ZCq500pQ0Dg
https://youtu.be/ZCq500pQ0Dg



